top of page

आने वाला है मेरा श्याम मेरे घर आने वाला है

Aane wala hai Mera Shyam mere ghar aane wala hai

आने वाला है आने वाला है मेरा श्याम मेरे घर आने वाला है
सारे तालियां बजाओ मिल के राधे राधे गाओ आज राधा संग रास रचाने वाला है

मुझे फोन शाम का आया था
कल आऊंगा यह बतलाया था
सुनके शाम की जुबानी मैं तो हो गई दीवानी संग राधा जी के रास रचाने वाला है

आज घर को खूब सजाएंगे
फूलों का आसान लगाएंगे
सारे आरती उतारो प्यारे शाम को निहारो वो तो राधा संग रास रचाने वाला है

मैंने माखन खूब बनाया है
और उसमें मिश्री मिलाई है
पंखा प्यार से झुलाओ कान्हा को भोग लगाओ वो तो राधा संग रास रचाने वाला है

मैंने भक्तों को घर पे बुलाया है
कान्हा का कीर्तन कराया है
सारे तालियां बजाओ और जयकारा लगाओ आज भक्तों को दरश दिखाने वाला है

श्रेणी:

जन्माष्टमी भजन

स्वर:

Meenu sethi ji

bottom of page