top of page
आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
Aaja Shyama tu ve Mera Dil nahi lagda
आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा नाच साडे नाल तू वे मेरा दिल नहीं
लगदा
भोला मेरा गंगा वाला
ओ जमुना वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा जटा वाला
ओ कुंडला वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा नागा वाला
हारा वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा डमरू वाला
बंसुरी वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा भंगा वाला
मखना वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा गोैरा वाला
राधा वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा नंदी वाला
गऊआं वाला तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
भोला मेरा भुतां वाला
सखियां वाला तू वेमेरा दिल नहीं लगदा
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Meenu sethi ji
bottom of page