top of page

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,

aao meri sakhiyon mujhe mehandi laga do mujhe shyam sunder ki dulhan bana do

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो,
मेहँदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो ,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,

सतसंग मे मेरी बात चलायी ,
सतगुरु ने मेरी किनी सगाई ,
उनको बोला के हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,

ऐसी पह्नु चूड़ी जो कभ हु न टूटे,
ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू ना छूटे ,
अटल सुहाग वाली बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो,


आज मेरी मोतियों से मांग तो भरा दो,
सूंदर सजा दो मुझे मेहँदी तो लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो,


भक्ति का सुरमा मैं आख मे लगाउंगी
दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो जाउंगी
सतगुरु को बुला के फेरे तो पडवा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो
#BhajanPotli

बाँध के घुंघरू मै उनको रीझुंगी
ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी
सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Jyoti Gupta ji

bottom of page