top of page
आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगाओ
Aao meri sakhiyon mujhe Mehandi lagao
आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो बड़े जप-तप से शुभ घड़ी आई भोले ने
मुझसे की है सगाई भोले को बुला के हथलेवा तो करा दो
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो
ऐसी पहनो चूड़ी जो कबहु ना टूटे, ऐसा वरू दूल्हा जो कबहु ना रुठे, अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो मुझे भोले
शंकर की दुल्हन बना दो
भक्ति का सुरमा में आंखों में लगाऊंगी दुनिया से नाता तोड़ भोले की हो जाऊंगी, नारद बुला के मेरे फेरे तो करवा दो
मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो
बांध के पायल में भोले को रिझाऊंगी लेके डमरू को मैं भोले भोले गांऊगी, सखियों को बुला के मुझे विदा तो करा दो मुझे भोले शंकर की दुल्हन बना दो
#bhajan potli
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page