top of page

आओ नाचे गायें हम, आज दिन खुशियों वाला आया,

Aao nache gaye hum aaj din khushiyo wala aaya

आओ नाचे गायें हम,
आज दिन खुशियों वाला आया,
मिलके ख़ुशी मनाये हम आज दिन खुशियों वाला आया,

सद के जाउ इस मैया के जिसने ख़ुशी दिखाई,
पुरे हो गये चा सब भक्तो मन की मुरदे पाई,
पहले नहीं समय हम आज दिन खुशियों वाला आया,
आओ नाचे गायें हम......

तन में खुशियां मन में खुशियां खुशियां घर और द्वारे,
माँ की भगति बिन कहा मिलते ऐसे स्वर्ग नजारे,
सच्ची बात बताये हम आज दिन खुशियों वाला आया,
आओ नाचे गायें हम.....

माँ के दर पे गूंज रही है खुशियों की शेहनाई,
आओ हम सब मिल कर देवे इक दूजे को बधाई,
सच्ची जोट जगाये हम आज दिन खुशियों वाला आया,
आओ नाचे गायें हम.....

श्रेणी:

बधाई भजन

स्वर:

Usha Bansal ji

bottom of page