top of page

आए आए मेरे घर संत प्यारे आए,

Aaye aaye mere ghar sant pyare aaye

आए आए मेरे घर संत प्यारे आए,
मैनू देयो बधाईयां लोकों,
मेरे सुते भाग जगाए|
आए आए मेरे घर संत प्यारे आए|

कोई भी शुभ कर्म करन तो पहले,
करो गुरु दी पूजा,
गुरु पूजा तो वध के नहीं है,
कोई भी कम दूजा,
ऋषि मुनि और योगी सारे,
तेरे ही गुण गाएं|
आए आए मेरे घर संत प्यारे आए|

ओहना राहंवा तो सदके जावां,
जिन्हा तो चल के आए,
कि वारांते की ना वारां,
कुछ भी समझ ना आए,
कण-कण अज रोशन होया,
जित्थे चख छुआये|
आए आए मेरे घर संत प्यारे आए|

अपने भक्तां दी खातिर ओ,
संत रूप धर आए,
कलयुग दे विच सतगुरु प्यारे,
अपना नाम लेै आए,
दर्शन तेरा देख देख के,
मन मेरा हरषाये|

आए आए मेरे घर संत प्यारे आए,
मैनू देयो बधाईयां लोंको,
मेरे सुते भाग जगाए|

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page