आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
Aai hai meri banni solah shigar karke
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
आई है मेरी बनी सोलह सिंगार करके
जी भर के इसे देखोओओओआए
जी भर के इसे देखो नैना हजार करके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
माथे पर सजा टीका माथे पर सजी बिंदिया
माथे पर सजी बिंदियाआआआआ
माथे में सजे बिंदिया जो लाल लाल चमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
अंगों में सजा लहंगा अंगों में सजी साड़ी
सिर पर है लाल चुनरीओओओहा
सिर पर है लाल चुनरी जो लाल लाल दमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
कानों में सजी झुमके नाक में सजी नथनी
होठों पर लगी लालीओओआआआ
फोटो पर लगी लाली जो लाले लाले दमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
हाथों में सजी चूड़ी हाथों में सजा कंगना
हाथों में लगी मेहंदीओओआआ
हाथों में लगी मेहंदी जो लाले लाल दमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
गले में सजा हरवा गले में सजा पंडल
गले में फूल मालाओओआआ
गले में फूल माला जो लाले लाल दमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
पैरों में पहने पायल पैरों में पहने बिछवे
पैरों में लगी मेहंदी जो लाल लाल दमके
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)