top of page

अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया

Ander baithe hai kanhiya bahar baithi tulsa maiya

अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं कंगन ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं पायल ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,


मैं साड़ी तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

मैं चुनरी ल्याया तुलसा, इसे ओढ़ दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,

श्रेणी:

तुलसी भजन

स्वर:

Sapna Tuli ji

bottom of page