top of page

अंजनी का लाला मेरे घर आया.....

Anjni ka lala mere ghar aaya

अंजनी का लाला मेरे घर आया,
घर आया मेरे घर आया
मुझपे तरस ये खा गया और मेरा मान बढ़ा गया
अंजनी का लाला मेरे घर आया,
घर आया मेरे घर आया

सुनली मेरे बाबा ने फरियाद
रखली इसने आज भगत की लाज
अरजी मेरी, इसने सुनी,
सेवक का साथ निभा गया और दुनिया को दिखला गया
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....

कैसे करूँ मैं बाबा का सत्कार
निर्धन तो बस दे सकता है प्यार
क्या दू भला, सोचूँ खड़ा,
ये सच्ची प्रीत निभा गया, और रूखी सुखी खा गया •
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....

कैसे करूँ तेरा, बाबा पूजन ध्यान,
मैं तो हूँ बाबा, बालक नादान -
गाऊँ राम धुन, मैं तो सदा,
फेरू राम माला मै सदा और मुझको दरश दिखला गया।
#bhajanpotli
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....

दिल में मेरे, बाबा की तस्वीर
भगतो जागी आज मेरी तकदीर
इसके भजन, गाऊँ सदा,
मुझको भुलाया ना गया और उड़कर बाबा आ गया
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page