top of page

अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरी दर्शन मैं पाऊंगी

Angana mai tulsi lagaugi hari darshan mai paugi

अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी

रोज सबेरे जल मैं चढ़ाऊंगी ,
भोग लगाऊंगी आरति मैं गाऊंगी ,
अटल सुहाग मैं पाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी

लाल चुनरिया सिर पे उड़ाऊंगी ,
बिंदिया लगाऊंगी माला पहनाऊंगी,
सोलह सिंगार कराऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी

तुलसा मैया हरि की प्यारी ,
हरि के संग में जोड़ी न्यारी
घर में सुख-शांति लाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी

श्रेणी:

तुलसी भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page