top of page

अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी

angana mein khale ri choto so balaji

अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी ॥
छोटा सा बालाजी मेरा प्यारा सा बालाजी
अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी ॥
बालाजी बालाजी मेरो बालाजी

अंजनी मईया ले रही, बलईया हनुमान की,
पलणे में झुले हे, छोटा सा बालाजी, अँगना में खेले री, छोटा सा बालाजी ।।

अंजनी मईया दोपहर सोई पास बैठे बालाजी,
यो तो मिट्टी में खेले रे छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेले रे छोटा सा बालाजी ॥

लाल तो लंगोटी पहने गदा ले रे हाथ में,
यो तो कसरत पेले री छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेले रे छोटा सा बालाजी ॥

अंगना में खेले बाबा, थे कोई ढाई साल के,
सुरज मुख में ले गयो रे छोटो सो बालाजी,
#BhajanPotli
अँगना में खेले रे छोटा सा बालाजी।।

बाबा की तो महिमा कहना सबके बस की बात ना,
यो तो घट घट में बसे हैं री छोटो सो बालाजी,
अँगना में खेले रे छोटा सा बालाजी ॥

अंगना में खेले है, छोटा सा बालाजी।।

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page